अस्पताल में ही झाड़ फूंक करने लगे युवक के परिजन, आये थे सर्प दंश का इलाज कराने

img

राजस्थान। राजस्थान के करौली इलाके से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां सर्पदंश का इलाज कराने के लिए एक युवक को अस्पताल तो लाया गया लेकिन परिजनों ने वहीं पर झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया। डॉक्टरों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे काफी नाराज हुए और उन्हें खूब फटकार लगाई।

डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रिझोला बड़ापुरा निवासी 25 वर्षीय लक्ष्मी नारायण को रविवार सुबह सोते समय 3 से 4 बजे के करीब सांप ने काट लिया। दरअसल युवक घर में फर्श पर बिस्तर लगा कर सोया हुआ था। सांप के काटने का पता चलते ही वह चीखने-चिल्लाने लगा। युवक के चीखने की आवाज सुनकर घर के सभी लोग जाग गए और लाइट जलाई तो देखा कि वहां एक काले रंग का लंबा सांप बिस्तर के पास से निकलकर बाहर की तरफ जा रहा था। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में एडमिट करवाया।

डॉक्टर गणेश मीणा के मुताबिक युवक की हालत काफी गंभीर थी। ऐसे में उसे ICU शिफ्ट करना पड़ा। अभी उसका इलाज चल ही रहा था कि युवक के परिजन अस्पताल स्टाफ से छिप-छिपाकर झाड़-फूंक करके खुद ही इलाज करने में जुट गए। डॉक्टर मीणा ने बताया, ”जैसे ही हमें इस बात की जानकारी मिली हम तुरंत ICU वार्ड पहुंचे, वहां झाड़-फूंक की प्रक्रिया चल रही थी, हमनें तुरंत उसे रोका और परिजनों को इस हरकत के लिए फटकार लगाई।’ वहीं डॉक्टर की फटकार से नाराज युवक के परिजन डॉक्टर से भी बहस करने लगे। वे लोग झाड़-फूंक को सर्पदंश का इलाज बता रहे थे।

Related News