Yogi Adityanath: छोटे बच्‍चे के साथ ड्यूटी कर रही थी महिला सिपाही, CM योगी की नजर पड़ी तो पहुंच गए उसके पास, फिर किया ये काम

img

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आये थे। इस दौरान रविवार की शाम को गोरखनाथ मंदिर गए। वहां एक महिला पुलिस कांस्‍टेबल को बच्‍चे के साथ ड्यूटी करते देख सीएम उसके पास चले गए। पहले तो उन्होंने बच्‍चों को दुलारा। इसके बाद रात में महिला कांस्‍टेबल की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सवाल जवाब करने लगे। मुख्यमंत्री ने अफसरों से पूछा-रात में महिला पुलिस कांस्‍टेबल से ड्यूटी क्‍यों कराते हो? उसके पास छोटा बच्‍चा भी है?

CM -Yogi Adityanath

सीएम योगी (Yogi Adityanath) के इस सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि महिला कांस्‍टेबल की ड्यूटी रात में 10 बजे खत्‍म हो जाएगी। इस पर सीएम ने महिलाओं की ड्यूटी दिन में लगाने की सलाह दी और गोशाला की तरफ चले गए।गोरखपुर दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में लगभग सवा दो सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। हिन्‍दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्‍होंने अफसरों को समस्‍याओं के त्‍वरित समाधान के निर्देश भी दिए। जनता दर्शन में इस बार भी सबसे अधिक मामले पुलिस और राजस्‍व से जुड़े हुए आये थे।

सामूहिक विवाह में शामिल हुए सीएम

मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने सोमवार को कुशीनगर में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि भारत की परम्परा में कन्या दान महादान माना गया है।

Shantikunj In Haridwar: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष के समारोह में की शिरकत

Surya Grahan 2021: इस डेट को लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, बरतनी होंगी ये सावधानियां!

टूटेगा महंगाई का कहर- 1 दिसंबर से जियो रिचार्ज समेत ये 4 सेवाएं हो रही हैं महंगी, यहां देखें लिस्ट

रामगंगा नदी पर बना कोला घाट का पुल टूट कर गिरा, टला बड़ा हादसा, आवागमन बंद

28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों की कला संस्कृति का प्रतीक ‘भारत महोत्सव-2021’ 30 नवंबर से

Related News