‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमती लड़की हारी जिंदगी की जंग, आखिरी पलों में यूं दिखाई थी हिम्मत

img
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में अस्पताल के बेड पर बैठी एक कोरोना पीड़ित युवती शाहरुख खान की फिल्म के गाने ‘लव यू जिंदगी’  को सुनकर झूमती नज़र आई थी।
The girl who lost her love love life lost the battle of life to the corona
उस युवती के  फेफड़ों में काफी इंफेक्शन था और उसकी हालत गंभीर थी। इसके बावजूद वह लड़की उत्साह से भरी हुई थी और  गाने सुन रही थी। इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया था और लड़की के जज्बे की तारीफ की थी, लेकिन अब वह युवती इस दुनिया में नहीं है।

उम्मीद कभी मत छोड़ो

 गौरतलब है हाल ही में इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे दिल्ली के एक अस्पताल की डॉ. मोनिका लंगे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसे साझा करते हुए लिखा था-‘वह सिर्फ 30 साल की है। उसे आईसीयू बेड नहीं मिला। हम उसे पिछले 10 दिन से कोविड इमरजेंसी मैनेज करा रहे हैं। वह एनआईवी सपोर्ट पर है। रेमडेसविर और प्लाज्मा थैरेपी जैसी चीजें ले चुकी हैं। वह बहुत ही मजबूत इच्छाशक्ति वाली लड़की है। उसने कुछ संगीत बजाने को कहा था और मैंने उसे अनुमति दे दी। सीख- उम्मीद कभी मत छोड़ो।’
वहीं  अब  डॉ. मोनिका ने ही शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लड़की के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा-‘मुझे खेद है। हमने साहसी आत्मा को खो दिया। ओम शांति। प्लीज उसकी फैमिली और बच्चे को इस दुख से उबरने की प्रार्थना करें।’ साहस से भरी इस युवती के निधन की खबर ने जहां हर किसी को स्तब्ध कर दिया है , वहीं अभिनेता सोनू सूद भी इस खबर से अंदर तक हिल गए हैं। उन्होंने उस युवती की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया-‘बेहद दुखद।

जिंदगी बहुत ही अनफेयर

उसने कभी भी नहीं सोचा होगा कि वह अपने परिवार को फिर नहीं देख पाएगी। जिंदगी बहुत ही अनफेयर है। कितनी जिंदगियां, जो जीने की हकदार थीं, खो चुके हैं। हमारा जीवन चाहे जितना भी सामान्य हो जाए, हम इस दौर से कभी नहीं निकल पाएंगे।’ वह युवती बेशक जिंदगी की जंग हार गई, लेकिन जाते-जाते वह कई लोगों की प्रेरणा बन गई और सीख दे गई कि जिंदगी को खुल कर जीओ।

डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए

जब वीडियो वायरल हुआ था तब डॉक्टरों ने बताया था कि लड़की की हालत में सुधार हो रहा है और उसे डिस्चार्ज करने पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी और इस बार डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। ऐसे में वह जिंदगी की जंग हार गई।

Related News