नई दिल्ली।। जिंदगी में अक्सर कोई न कोई ऐसी घटना घट जाती है जिसकी टीस जीवन भर चुभती रहती है। उस टीस भरी चुभन को जब कोई मौका मिलता है तो वो गुबार बनकर उभर आता है और तब वो बेधड़क-बेजिझक दुनिया के सामने अपना दिल खोलकर रख देता है। इन दिनों सोशल-मीडिया पर इसी तरह का एक कैम्पेन #MeToo चल रहा है, जिसमें दुनियाभर की महिलायें अपने साथ हुई घटनाओं-हादसों को शेयर कर रही हैं।
www.upkiran.org
UP से ताल्लुक रखने वाली आफरीन खान ने Delhi के हौज-खास विलेज के एक इवेंट में अपनी कविता सुनाई थी जिसमें एक लड़की के यौन-उत्पीड़न की घटना को दर्शाया गया था। आफरीन की इस कविता को ‘Tape A Tale’ की ओर से YOU TUBE पर अपलोड किया गया है जिसे सोशल साइट पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अबतक 5 लाख 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।
पढ़िए- नोटबंदी के खिलाफ पहले रो-रोकर सुर्खियां बटोरी, अब कह रहे सही कदम था
दुनियाभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन-उत्पीड़न के खिलाफ सोशल-मीडिया पर #MeToo कैंपेन ट्रेंड कर रहा है। आफरीन के इस VIDEO को भी #MeToo हैशटैग के साथ You Tube पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में एक कविता है, एक बेटी का दर्द है और एक पिता की हैवानियत भी है, साथ ही एक पिता से शिकायतें भी हैं।
पढ़िए- PM मोदी के बाद अब BJP के ये बाहुबली सांसद करेंगे ‘मन की बात’
इस वीडियो को 20 ऑक्टूबर 2017 को You Tube पर डाला गया था। “Kya Yaad Hai Aapko?” title के इस वीडियो में पात्र बताती है कि उसके अब्बू से उसके कैसे रिश्ते थे। एक बार उन्होंने ‘तलाक-तलाक-तलाक’ बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया था। कविता के मुताबिक, पिता उसके अंग्रेजी बोलने पर चिढ़ाते थे और अम्मी से कहते थे कि इसका नाम ही गलत रख दिया गया है।
वीडियो सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%A4-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%A4-%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%8F-%E0%A4%AD%E0%A5%82%E0%A4%96-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%A4%E0%A5%9C%E0%A4%AB/
--Advertisement--