63 लाख किसानों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, खाते में भेजे 5-5 हजार रुपये, देखें आपको मिला या नहीं

img

नई दिल्ली। बीते 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी कर दी है। इस निधि का फायदा देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिला है। इस कड़ी में तेलंगाना की सरकार ने भी राज्य के लगभग 63 लाख किसानों को बड़ी सौगात दी है।

kisan

क्या है तोहफा

तेलंगाना सरकार ने आने वाले रबी सीजन के लिए रायथु बंधु योजना के अंतर्गत राज्य के 62.99 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में 7,411.52 करोड़ रुपये भेजे हैं। ये जानकारी राज्य के कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी ने दी है। कृषि मंत्री ने के मुताबिक राज्य की प्रमुख योजना के अंतर्गत निवेश सहायता राज्य भर में 1,48,23,000 एकड़ को कवर करेगी। मालूम हो कि इस योजना के तहत किसानों को रबी सीजन के लिए 5 हजार रुपए की किस्त सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

क्या है योजना

गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार रायथु बंधु योजना के तहत हर फसल के मौसम की आरम्भ में किसानों के बैंक खातों में 5,000 रुपये प्रति एकड़ जमा करती है। रबी सीजन के लिए वितरण लक्ष्य 7,646 करोड़ रुपये है। जब यह स्कीम 2018 में शुरू की गई थी उस वक्त राज्य सरकार प्रति वर्ष 8,000 रुपये प्रति एकड़ (रबी और खरीफ दोनों मौसमों के लिए) किसानों को देती थी। इसे बाद 2019 में इस राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया था। इसमें क्रमश: 5-5 हजार रुपए रबी और खरीफ दोनों मौसमों के लिए दिए जा रहे हैं।

पीएम किसान का भी लाभ

रायथु बंधु योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भी लाभ मिलता है। पीएम किसान निधि के तहत देश भर के किसानिन को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं। इसे 2 हजार रुपए की तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में भेजा जाता है। कहने का मतलब ये है कि साल में इन दोनों योजनाओं के जरिए किसानों को कुल 16 हजार रुपए प्राप्त होते हैं।

Related News