निर्भया के गुनाहगारों पर सरकार एक दिन में कर रही है इतने हजार रूपये खर्च, जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते

img

नई दिल्ली॥ 1 फरवरी को निर्भया के चारों अपराधियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जा रहा है। निर्भया के अपराधियों को सजा देने के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा है। कानून पैंतरेबाजी के कारण 22 जनवरी को अपराधियों को फांसी पर नहीं लटकाया जा सका।

अपराधी आगे कोई कानून दांव-पेंच ना खेलें, इसके लिए मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। bहीं तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों अपराधियों की सुरक्षा पर हर दिन लगभग 50,000 रुपए खर्च हो रहे है। जिस दिन कोर्ट ने इन्हें फांसी पर लटकाने के लिए डेथ वॉरंट जारी किया था उस दिन से इन कैदियों की सुरक्षा पर 50,000 रुपए खर्च हो रहे हैं।

अपराधियों के सेल के बाहर 24 घंटे तैनात किए गए 32 सिक्यॉरिटी गार्ड्स और फांसी देने के लिए किए जा रहे अन्य कई कामों में ये पैसा खर्च हो रहा है। जेल सूत्रों के अनुसार, निर्भया के चारों अपराधियों को तिहाड़ की जेल नंबर-3 में भिन्न-भिन्न सेल में रखा गया है। हर दोषी के सेल के बाहर दो-दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। सिक्योरिटी गार्ड की हर दो घंटे में शिफ्ट बदली जाती है, ताकि वो आराम कर सकें और इन दोषियों पर पैनी नजर बनाये रखें।

पढ़िएःअगर निर्भया के दोषियों ने कर दिया ये काम, तो नहीं होगी 1 फरवरी को फांसी

हर एक कैदी के लिए 24 घंटे के लिए 8-8 सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं। चार कैदियों के लिए कुल 32 सिक्योरिटी गार्ड्स हैं जो 24 घंटे में 48 शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। हर 2 घंटे की शिफ्ट में डबल गार्ड लगाने के साथ ही CCTV कैमरों से भी कैदियों की निगरानी की जा रही है।

Related News