मंडप पर दुल्हे के बाल की खुल गई पोल, लड़की का भाई बना वजह, दुल्हन ने शादी से किया इंकार

img

शादियों को लेकर इन दिनों कई तरह के किस्से सामने आ रहे हैं. जिससे कई बार बारात बिना दुल्हन के लौट रही है। ऐसा ही एक मामला यूपी के उन्नाव में भी सामने आया है। जहां अचानक पवेलियन के दौरान दूल्हे की पोल खुल गई. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। दरअसल शुक्रवार की रात सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक अतिथि में बारात आई थी. धूमधाम से पहुंचे जुलूस का छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद जयमाला की रस्म अदा की गई।

खाने-पीने के बाद दूल्हा सात फेरे लेने मंडप पर  पहुंचा। यहां अचानक दूल्हे को चक्कर आया और वह गिर पड़ा। दूल्हे को जमीन पर गिरते देख जैसे ही लड़की के भाई ने दूल्हे के सिर पर हाथ फेर दिया, दूल्हे की विग उसके हाथ में आ गई। दूल्हे के सिर पर बाल नहीं थे, यह देखकर लड़कियां हैरान रह गईं। तब दुल्हन ने भी शादी से इंकार कर दिया।

कानपुर नगर थाना कल्याणपुर के आवास विकास कॉलोनी निवासी अशोक कुमार कश्यप के पुत्र पंकज ने शुक्रवार को सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियार गांव निवासी लखन कश्यप की पुत्री निशा की शादी तय की थी. सफीपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में बारात निकली, तभी जयमाला आदि के कार्यक्रम के बाद आंधी के दौरान दूल्हे को चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. जिस पर दुल्हन के भाई नितिन और विपिन आदि दूल्हे के चेहरे और सिर पर पानी के छींटे मारने लगे और दूल्हे के सिर को सहलाने लगे.

इसी बीच सिर पर लगे बालों की विग भाई नितिन के हाथ में आ गई। यह देख वहां मौजूद परिजनों ने दूल्हे के पिता अशोक कुमार को धोखा देने की बात कहकर बंधक बना लिया. दुल्हन और परिवार ने चक्कर लगाने और शादी करने से इनकार कर दिया। मामला बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। परियार चौकी प्रभारी रामजीत यादव मे फोर्स मौके पर पहुंचे। सुबह पुलिस के सामने दोनों पक्षों में सुलह हो गई। दुल्हन पक्ष द्वारा खर्च किए गए 5.66 लाख दूल्हे के पक्ष को भुगतान कर बिना दुल्हन के कानपुर के लिए रवाना हो गए.

Related News