DL-PAN को डाउनलोड करने में झंझट खत्म, अब Whatsapp पर एक मैसेज से होगा काम

img

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। अब आप सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपने जरूरी दस्तावेज जैसे डीएल, पैन कार्ड और आरसी डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने डिजिलॉकर सेवा का उपयोग करने के लिए MyGov हेल्पडेस्क को व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया है। आसान भाषा में समझें तो सिर्फ एक नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भेजकर आप डिजिलॉकर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

DL-PAN on Whatsapp
आप इन दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं
– पण कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– सीबीएसई 10वीं पासिंग सर्टिफिकेट
– वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
– बीमा पॉलिसी – दुपहिया
– 10वीं कक्षा की मार्कशीट
– 12वीं कक्षा की मार्कशीट
– बीमा पॉलिसी के दस्तावेज (डिजिलॉकर पर उपलब्ध जीवन और गैर-जीवन)

WhatsApp पर इस तरह अपने दस्तावेज़ डाउनलोड करें

इसके लिए आपको बस नमस्ते या हाय या डिजिलॉकर +91 9013151515 नंबर पर भेजना होगा।
– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि डिजिलॉकर अकाउंट एक्सेस करना है या काउइन सर्विस
– डिजिलॉकर को सेलेक्ट करने पर आपसे पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं।
अगर आपका पहले से डिजिलॉकर पर खाता है तो अपना आधार नंबर दर्ज करें।
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, इसे दर्ज करें।
अब आप जो भी दस्तावेज पहले से अपलोड कर चुके हैं, उन्हें आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि MyGov हेल्पडेस्क (जिसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क के नाम से जाना जाता था) को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। कोरोना काल में इस हेल्पडेस्क ने लोगों को कोविड से जुड़ी जानकारी देने से लेकर वैक्सीन बुकिंग की सुविधा और सर्टिफिकेट डाउनलोड की काफी मदद की है। अब तक, 80 मिलियन से अधिक लोगों ने हेल्पडेस्क का उपयोग किया है और 33 मिलियन से अधिक वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।

Related News