उत्तर प्रदेश में नहीं काबू में आ रहा इस वायरस का कहर, कानपुर बना हुआ है गढ़

img

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जीका वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके बड़ा लोगों में भय व्यापत हो गया है. आपको बता दें कि महानगर के शिवकटरा मोहल्ले में सोमवार को 42 वर्ष की महिला में वायरस का संक्रमण मिला. वहीँ इससे चकेरी इलाके में छह और व्यक्तियों में जीका वायरस पॉजिटिव पाया गया था.

आपको बता दें कि महिला के संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी विशाख सीएमओ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उस क्षेत्र के आसपास के रहने वालों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि CMO डॉक्टर नेपाल सिंह (Dr. Nepal Singh) ने इसकी पुष्टि की है…अलग-अलग मोहल्लों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है…वहीं श्यामनगर निवासी एक संक्रमित में दोबारा जांच कराई..तो उसमें फिर से संक्रमण की पुष्टि हुई है…वहीँ बता दें कि कांशीराम अस्पताल में एक विशेष वार्ड बनाया गया है, जहां लखनऊ के जीका वायरस के मरीजों को भर्ती किया गया है। वार्ड में मरीजों को मच्छरदानी के अंदर रखा गया है।

Related News