बिना सेनेटाइजर व पीपीई के बाहर से आये लोगों को ऐसे स्क्रीनिंग कर रहा है स्वास्थ्य विभाग

img

अम्बेडकरनगर।। जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर गांव गांव बाहर से आए लोगों को ट्रैक कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमा उन्हें अपेक्षित सुविधाएं नहीं उपलब्ध करा सका है जिससे वह खुद को सुरक्षित रख सकें। बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच का जिम्मा सीएचसी व पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को दे रखा है।

सूचना मिलने के बाद CHC और PHC के लोग गांव-गांव पहुंच रहे है। यह चिकित्साकर्मी बाहर से आये लोगों के शरीर का तापमान मापने के साथ ही उन्हें उचित सलाह भी दे रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक उन्हें केवल ग्लब्स व मास्क ही उपलब्ध कराया जा सका है । इन कर्मचारियों को अभी तक सैनिटाइजर तक नहीं दिया गया है, जिससे वह अपना व अन्य लोगों के हाथ को सेनेटाइज़ कर सकें।

इस संबंध में जब इन कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नोडल अधिकारी से संपर्क किया तो उनका जवाब था कि उनके लिए किसी सुरक्षा सामान की व्यवस्था नहीं है। मान लिया जाय कि ट्रैकिंग के दौरान यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति इनके संपर्क में आ गया तो यह स्वास्थ्य कर्मी उनसे अपना बचाव कैसे करेंगे ? राहत की बात ये है कि अभी बाहर से आने वाले जितने भी लोगो का परीक्षण हुआ है उनमें कोई भी कोरोना पाज़िटिव केस नही पाया गया है। लेकिन बावजूद इसके जांच में लगे इन चिकित्साकर्मियों के स्वास्थ्य के साथ ऐसी लापरवाही क्यों किया जा रहा है, ये समझ से परे है।

Related News