CM के खिलाफ हाईकोर्ट ने दिया फैसला तो जिलाध्यक्ष ने उठाए कोर्ट के फैसले पर सवाल

img
नई टिहरी। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि उनका दल न्यायालय का सम्मान करता है,  लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर हाईकोर्ट का फैसला राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने फैसले पर सवाल उठाते हुये कहा कि जिस मामले में मुख्यमंत्री पार्टी ही नहीं हैं और अदालत ने फैसले से पहले मुख्यमंत्री का पक्ष न सुना हो, इस तरह के फैसले का औचित्य ही नहीं है। मुख्यमंत्री  रावत जीरो टालरेंस के साथ प्रदेश में भाजपा की साफ-सुथरी सरकार को चला रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हाईकोर्ट के फैसले पर रोक को सच की जीत बताया।
Uttarakhand CM Trivendra
यह बात रतूड़ी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि उमेश शर्मा ने जिस 17 खातों में लेन-देन का जिक्र किया है, उनमें से 12 में कोई लेन-देन हुआ ही नहीं है। इस मामले में वकील कपिल सिब्बल की भूमिका संदिग्ध है, क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार में हुये स्टिंग आपरेशन के दौरान भी पूर्व सीएम हरीश रावत के वकील कपिल सिब्बल ही थे।
इसलिए यह पूरा फैसला राजनीतिक षड़यंत्र से प्रेरित लगता है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने भी फैसले पर सवाल उठाते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ईमानदार व्यक्तित्व त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में चल रही है। उन पर दाग होने का सवाल ही नहीं होता है।
Related News