हॉलीवुड के इस एक्टर की कोरोना से हुई मौत, इंडस्ट्री में शोक की लहर

img

कोरोना के कहर से दुनिया के कई देश चपेट में आ गये है, ऐसे में हॉलीवुड ऐक्टर मार्क ब्लम की कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के कारण मौत हो गई। वह 69 साल के थे। ब्लम ने थिअटर के साथ-साथ ‘डेस्परेटली सीकिंग सूसन’ और ‘क्रोकोडाइल डंडी’ जैसी फिल्मों में काम किया था और उनकी मौत 25 मार्च को हो गई थी।

आपको बता दें कि हॉलिवुड में यह कोरोना वायरस के कारण होने वाली पहली मौत है। वें ब्लम की पत्नी जेनेट जैरिश ने इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए मीडिया को बताया है कि ब्लम कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी मौत न्यू यॉर्क के एक अस्पताल में हुई है। हॉलिवुड की हस्तियों और थिअटर जगत ने ब्लम की मौत पर दुख जताया है।

गौरतलब है कि न्यू जर्सी में पैदा हुए ब्लम ने 1970 के दशक में ऐक्टिंग जगत में कदम रखा था। पहले उन्होंने थिअटर किया और उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया।बता दें कि पूरी दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। हॉलिवुड में टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी रिटा विल्सन और ऐक्टर इदरिस एल्बा जैसे लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इन लोगों ने छिपाई जानकारी, इसलिए CORONA का खतरा बढ़ा

Related News