मुकेश अंबानी पर पड़ा मंदी का असर, खरीदी सेकेंड हैंड काऱ

img

नई दिल्ली।। मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी है और उनकी हर बात चाहें वो बेटे की शादी हो या ड्राइवर की सैलेरी हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। लेकिन अब हम जो आपको बताने वाले हैं वो आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

दरअसल, देश के सबसे रईस शख्स अंबानी ने हाल ही में सेकेंड हैंड़ काऱ खरीदी है। जी हां, सही पढ़ा आपने। वैसे तो अंबानी के गैराज में रोल्स रॉयस कलिनन, लैम्बोर्गिनी उरुस, बेंटले बेंटायगा और टेस्ला मॉडल 100 डी जैसी काऱें शामिल है, लेकिन उनके पास एक सेकेंड हैंड काऱ भी है।

पढ़िए-मों शमी की पत्नी का पहला पति था ये शख्स, छोड़ने की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अंबानी को सेकेंड हैंड काऱ किस वजह से खरीदनी पड़ी तो आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के पास एक सेकेंड हैंड टेस्ला मॉडल एस 100 भी है। इस गाड़ी को हाल ही में मुंब़ई में देखा गया था और पता करने पर पता चला कि ये टेस्ला मॉडल एस100डी “रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड” से रजिस्टर है। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज इसके दूसरे मालि़क के तौर पर रजिस्टर है यानि ये काऱ पहले किसी और ने खरीदी है।

दरअसल ये काऱ इंपोर्ट की गई है और इंपोर्टेड काऱों को पहले इंपोर्ट करने वाली कंपनी के नाम पर रजिस्टर किया जाता है। इसके बाद इस काऱ को इसके मालिक के नाम पर ट्रांसफर किया जाता है। यही वजह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड” इस काऱ के सेकेंड मालिक के तौर पर रजिस्टर है। यहां तक कि मैकलेरन और एस्टन मार्टिन जैसी काऱें, जो हिंदुस्तान में आधिकाऱिक रूप से नहीं बेची जाती हैं, उसी तरह से इंपोर्ट की जाती हैं और असली खरीदार आधिकाऱिक तौर पर पंजीकरण पत्र पर दूसरे मालिक होते हैं।

आपको बता दें कि ये काऱ अमेरिका में $ 99,990 में तो भारतीय रुपए में लगभग 73 लाख रुपए की कीमत रखती है। लेकिन आयात करने के बाद 100% से अधिक के आयात कर पेमेंट के बाद इसकी लागत लगभग 1.5 करोड़ रुपए होगी। चलिए अब हम आपको इस काऱ की कुछ खास बातें बताते हैं।

फोटो- फाइल

Related News