इंडियन आर्मी ने अपनी कार्रवाई से ध्वस्त किए आतंकी ठिकाने, लोग बोले-जैसे सबकुछ हो गया तबाह, सामने चल रहा था मौत का तांडव

img

नई दिल्ली ॥ इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को एक बार फिर करारा सबक सिखाया है। सेना की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (गुलाम कश्मीर (POK)) में हड़कंप मचा हुआ है। वहां के लोग जो पहले से ही पाकिस्तान के अत्याचारों का शिकार हैं, उन्हें अब ये चिंता सता रही है कि कहीं पाक की करतूतों का खामियाजा उन्हें न भुगतना पड़े।

रविवार को इंडियन आर्मी़ ने आर्टि़लरी गन से PoK के नीलम वैली पर निशाने दागे थे। इस कार्रवाई के बारे में वहां के निवासियों ने बात करते हुए अपना डर जाहिर किया। कई स्थानीय निवासियों ने बताया कि, ‘जिस तरह से हमले हो रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे भारतीय सैनि़क यहां मौजूद सबकुछ तबाह कर। कुछ का कहना है कि आतंकियों के लॉन्च पैडों पर सेना आसमानी शोलों की तरह गोले बरसा रही थी। हालांकि, बता दें कि इंडियन आर्मी ने आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया।

पढ़िए-वोटिंग के दौरान यहां हुआ बड़ा हादसा, देखते ही देखते चारों तरफ मच गई चीख-पुकार

सेना की कार्रवाई का कई स्थानियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी अप़लोड किया। निवासियों का कहना था कि इंडियन आर्मी खास तरह के गोला बारूद का इस्तेमाल कर रही थी। आपको बता दें कि इसे ‘ट्रेसर एम्युनिशन’ कहते हैं। ये बारूद के जरिए धमाका करती है और रात के वक्त तो काफी तेज आवाज और चमक के साथ अपने टार्गेट को हिट करती है।

गुलाम कश्मीर (POK) के एक आपदा प्रबंधन अधिकारी अख्तर अयूब ने बताया कि इंडियन आर्मी की कार्रवाई से सबसे ज्यादा नीलम घाटी का जूरा सेक्टर प्रभावित हुआ। यहां मौजूद लगभग सभी आतंकी लॉन्च पैड तबाह हो चुके हैं। इसके साथ ही अथमु़कम के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस भारतीय गोले से पाक सेना के स्वास्थ्य संस्थान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने दावा किया कि कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है

Related News