तीन साल से गायब था प्रेमी जोड़ा, पुलिस भी नहीं ढूढ़ पा रही थी, अब Vaccination ने बता दिया पता

img

जोधपुर। कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वैक्सीनेशन की वजह से एक ऐसे प्रेमी जोड़े का पता चला गया है जो पिछले तीन साल से घर से फरार था। जी हाँ ये वाकया जोधपुर का है। इस वाकये को सुनकर अब हर कोई हैरान हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिस फरार जोड़े को पुलिस तीन साल में नहीं ढूंढ पाई थी, वैक्सीनेशन ने उसका पता बता दिया।

love affair - Vaccination

वाकया जोधपुर के मगरा पुंजला के गांधी नगर निवसी एक युवक साल 2019 में अपने घर से आईटीआई करने जाने की बात कह कर निकला था। इसके बाद वह पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती के साथ फरार हो गया। युवक-युवती के इस तरह से गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। (vaccination in india)

इसके बाद पुलिस ने उन्हें यूपी, हरियाण और दिल्ली समेत कई राज्यों में तलाशा लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। दरअसल, युवक जोमैटो में फूड डिलीवरी का काम करता था। पुलिस ने जोमैटो कंपनी में भी उसका पता लगाया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। धीरे-धीरे इस बात को लगभग तीन साल बीत गए थे। (vaccination in india)

युवक-युवती ने चंडीगढ़ में ही कराया था कोविड वैक्सीनशन (Vaccination)

इस बीच अचानक एक दिन युवती के घरवालों के पास आधार का एक लिंक आया। जब इस लिंक के लोकेशन की जांच की गयी तो वह चंडीगढ़ की निकली। असल में युवक-युवती ने चंडीगढ़ में ही कोविड वैक्सीनशन कराया था। युवती का आधार घर के नंबर से ही लिंक था। ऐसे में मैसेज घर के मोबाइल पर आया। परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस चंडीगढ़ पहुंची और दोनों को पकड़ कर जोधपुर ले आई। (vaccination in india)

बताया जा रहा है कि जोधपुर से भागकर प्रेमी जोड़ा पहले दिल्ली पहुंचा। इसके बाद यहां से दोनों चंडीगढ़ पहुंच गए और वहीं रहने लगे। चंडीगढ़ में ही दोनों ने शादी भी कर ली। दोनों ने वहीं जॉब भी शुरू कर दी थी और अपनी जीविका चलाने लगे। कोरोना काल में भी दोनों घर वापस नहीं लौटे। जैसे तैसे सरकार से मिलने वाले राशन आदि के सहारे गुजर बसर किया। लेकिन वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन से दोनों पुलिस की पकड़ में आ गए। (vaccination in india)

हाई कोर्ट ने पुलिस को लगाई थी फटकार

गौरतलब है कि जब पुलिस युवक-युवती को ढूंढ पाने में नाकाम रही थी तो घरवालों ने राजस्थान हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर दी थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द युवक को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। बावजूद इसके पुलिस उन्हें नहीं तलाश पा रही थी। फिलहाल हाई कोर्ट में दोबारा सुनवाई से पहले ही कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) ने पुलिस को राहत दे दी।

अमेरिका में पिछले चार हफ्तों में 29 लाख से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित, अचानक दिखी वृद्धि

Related News