तेज रफ्तार ट्रेन के आगे शख्स ने महिला को दे दिया धक्का, लेकिन हुआ ऐसा चमत्कार कि बच गई जान

img

रेलवे स्टेशन हो या फिर मेट्रो। लोगों को हमेशा ट्रैक से दूर खड़े रहने की नसीहत दी जाती है लेकिन कई बार कुछ ऐसी घटना घट जाती है, जिस पर आसानी से भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। तेज रफ्तार से आने-जाने वाली ट्रेन से लोग भले ही दूरी बनाकर खड़े रहे, लेकिन अगर ट्रेन के निकट आते ही कोई किसी को धक्का दे दे तो शायद ही उसकी जान बच पाए।

VIRAL VIDEO

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रही है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने तेज रफ्तार से आने वाली ट्रेन के सामने एक महिला को धक्का दे देता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बेल्जियम की राजधानी के रोजियर मेट्रो स्टेशन की है। यहां एक शख्स ने एक महिला को जान बूझकर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के आगे धक्का दे दिया।

गनीमत रही कि समय से पहले ही ट्रेन रुकने से महिला बच गई और उसे तनिक भी किसी चोट नहीं आई। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाले फुटेज में दिखाया गया है कि एक शख्स ट्रेन के सामने महिला को धक्का देने से पहले प्लेटफॉर्म पर इधर उधर बेचैनी से घूम रहा था। जैसे ही तेज रफ्तार मेट्रो पास आती है वह दौड़ते हुए आता है और महिला को पटरियों पर धढका दे देता है।

हालांकि ट्रेन ड्राइवर ने तत्काल आपातकालीन ब्रेक खींच लिया और ट्रेन रुक गई। ब्रुसेल्स इंटरकॉम्यूनल ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ‘ड्राइवर ने होशियारी के साथ इस घटना में महिला की जान बचा लीलेकिन वह इससे सदमे में है और खुद को दोषी जैसा महसूस कर रहा है।’

Related News