Amitabh Bachchan News: बंगले में बम होने की खबर ने उड़ाई पुलिस की नींद, जानें पूरा मामला

img

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस कंट्रोल रूम में आये एक अनजान फोन कॉल ने मुंबई पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मुंबई में तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan News) के बंगले में बम रखा हुआ है। पुलिस रात भर फोन से मिली खबर को लेकर इधर से उधर छानबीन करती रही लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। अब पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति का लोकेशन पता लगाने में जुटी है।

Unkown Call- Amitabh Bachchan News

दरअसल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार रात एक फोन कॉल आया था जिसमें धमकी दी गई कि राजधानी में चार स्थानों पर बम रखे गए हैं। कॉल करने व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मुंबई में तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखा हुआ है। कंट्रोल रूम में जैसे ही यह कॉल आया पुलिस के सभी आलाधिकारी हलकान हो गए और आनन-फानन में अमिताभ बच्चन के बंगले समेत इन सभी स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। हालांकि जांच में यह कॉल फर्जी निकला। अब पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता लगा रही है। (Amitabh Bachchan News)

एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी तक की गई जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। बता दें कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात को एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू में स्थित बंगले में बम रखे गए हैं। ( Amitabh Bachchan News)

पुलिस अधिकारी ने बताये कि ‘फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया लेकिन वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।’ उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है जल्द ही सब कुछ क्लीयर हो जायेगा। (mitabh Bachchan News)

दुल्हन के Kiss करने के बाद अचानक से दूल्हा हो गया बेहोश, आप भी देखें वायरल वीडियो

Related News