छलका Sapna Choudhary का दर्द, बताया स्ट्रगल के दिनों में लोग करते थे ऐसा कमेंट

img

हरियाणवी डांसर से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री बनने तक का सफर देसी क्वीन सपना चौधरी ने अपने डीएम पर अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में देशी क्वीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को देखकर फैंस भाविउक हुए जा रहे हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने 13 साल के मुश्किल दौर के बारे में बताया है।

Sapna Choudhary

वीडियो सपना ने बताया है कि मजबूरी की वजह से कैसे उन्हें छोटी सी उम्र में ही डांस के फील्ड में उतरना पड़ा था और किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। वीडियो की शुरुआत में ही हरियाणवी डांसर कहती हुई नजर आ रही हैं कि अभी तक बहुत कुछ सुना है, बहुत कुछ देखा है, इस सफर में कई रंग दिखा चुकी है जिंदगी।

सपना वीडियो में कहा है कि मेरा मेरा भी मन करता था स्कूल जाने का और पढ़ लिखकर अच्छी सी नौकरी करने का लेकिन जब मैं छोटी थी तभी मेरे पिता का बीमारी की वजह से निधन हो गया। पिता जी की मौत के बाद घर में भी कोई काम करने वाला नहीं बचा था। यही वजह थी कि मुझे इस फील्ड में काम करना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

इन बातों को करते हुए सपना काफी इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि जब मैं स्टेज पर डांस करती थी तो मुझे लोग मुझ पर तरह-तरह के कमेंट करते थे, लोग उन्हें नाचने वाली कहते थे। सपना बताती हैं कि- ‘जब मेरे नाचने से मेरा परिवार चल रहा है, मेरी मां, मेरी बहन और भाई की जिंदगी भी चलती है तो उससे मुझे कोई गम नहीं है।’ अपनी दर्द भरी कहानी सुनते हुए देशी क्वीन ने फैंस को शुक्रिया कहा।

वीडियो में सपना ने जताया कि जब वो रात के 2-2 बजे बस और ऑटो से शो करके वापस आती थीं तो लोग उन्हें गंदी-गंदी बातें कहा करते थे। उन्होंने कहा ‘इस दिल में बहुत सारी बातें ऐसी हैं जो मैं सालों से दिल मैं दबाए बैठी हूं, लोगों को सलाह देते हुए सपना (Sapna) ने कहा कि कुछ भी हो, लेकिन कभी भी जिंदगी में हार नहीं मानना चाहिए।

Related News