पोस्टमार्टम होने ही जा रहा था कि चलने लगीं युवक की सांसे, फिर से शुरू हुआ इलाज

img

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक आश्चर्यजनक घटना घटी है। यहां सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत होने के बाद पुलिस उसके शव का पंचनामा करने के लिये जिला अस्पताल के मॉर्चुरी पहुंची। पुल‍िस मृत व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान देख ही रही थी कि तभी उसे लगा कि उसकी सांसे चल रही है। इसके बाद फिर से डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया।

Young man alive 7 hours after death

7 घंटे बाद ज‍िंंदा हुआ शख्स

परिजनों ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र निवासी श्रीकेश नगर निगम के कर्मचारी हैं। श्रीकेश देर रात को दूध लेने के लिए घर से निकले थे तभी रोड क्रास करते समय अचानक से सड़क हादसा हो गया। घटना की खबर पाते ही मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल उन्हें एक के बाद एक तीन निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले गए लेकिन सबने श्रीकेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन देर रात ही उसने जिला अस्पताल आये। जिला अस्पताल में भी एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर मनोज ने उन्हें मृत बताया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में भिजवा दिया।

7 घंटे बाद फिर चल पड़ी सांस

शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 7 घंटे बाद अचानक से श्रीकेश की सांसे चलने लगी। बताया जाता ही कि शुक्रवार की सुबह जब पुलिस शव का पंचनामा करने की तैयारी कर ही रही थी तभी उसे लगा इस मृत व्यक्ति की तो सांस चल रही है। इस बात की जानकारी वहां मौजूद परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में डॉक्टर को दे दी। इसके बाद मॉर्चुरी पहुंचे डॉक्टर ने चेकअप कर उस व्यक्ति के जिंदा होने की पुष्टि की और तुरन्त उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

Related News