खत्म हुआ OTP का झंझट, अब आसान होगा भुगतान करना!

img

नई दिल्ली॥ ATM व क्रैडिट CARD का प्रयोग करते वक्त OTP आपको झंझट लगता है, तो आपके लिए गुड न्यू़ज़ है। प्रतिदिन पेमैंट के मामले में OTP यानी वन टाइम पासवर्ड के झंझट से अब मुक्ति मिल सकती है। वैश्विक नैटवर्क प्रोवाइडर ‘वीजा’ टू फैक्टर ऑथैंटीफिकेशन (2एफ.ए.) हटाने की तैयारी कर रही है। यानी आपके लिए आसानी होगी और प्रतिदिन के भुगवात OTP का झंझट भी समाप्त होगा।

‘वीजा’ OTP की जगह रिस्क पर आधारित प्रॉम्प्ट प्रक्रिया अपनाने पर विचार कर रही है। यानी जहां किसी तरह की संदिग्धता नजर आएगी, वहां OTP प्रक्रिया का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रोसैस के लिए ‘वीजा’ डोमैस्टिक रैगुलेटर्स और बैंकिंग पार्टनर्स के साथ चर्चा करेगी। चर्चा के बाद यह तय किया जाएगा कि 2एफ.ए. नियमों में किस तरह से धीरे-धीरे ढील दी जा सकती है। कंपनी चाहती है कि इंटरनैशनल नियमों को ध्यान में रखते हुए ट्रांजैक्शन से जुड़े बदलाव किए जाएं। ये सूचना कंपनी के एक उच्च अफसर ने दी है।

कंपनी ने एशिया-पैसेफिक मार्कीट्स के लिए अपने सिक्योरिटी रोडमैप के अंतर्गत इस बारे में चर्चा की। वीजा के एशिया-पैसेफिक के हैड ऑफ रिस्क, जो कङ्क्षनघम ने कहा कि हमारा मानना है कि 2एफ.ए. जरूरी है लेकिन हमें लगता है कि इसका यूज़ जोखिम आधारित होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमारी इन्डस्ट्री की असल ग्रोथ ई-कॉमर्स स्पेस से हो रही है, ऐसे में ग्राहकों को बढिय़ा अनुभव देने के लिए हमें कुछ चेंजेस करने की आवश्यकता है।

पढि़एःनिर्भया के गुनहगारों ने चली सबसे बड़ी चाल, कानून से नहीं दूसरी वजह से टल जाएगी फांसी

Related News