रेप पीड़िता ने दिया था बच्चे को जन्म, DNA में भाई निकला बाप

img

नई दिल्ली॥ टोंक के देवली इलाके में कुछ समय पहले एक रेप पीड़िता नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया था। इस मामले में कराई गई डीएनए जांच में पीड़िता का फुफेरा भाई ही बच्चे का पिता निकला है। इस दौरान पीड़िता से फुफेरे भाई के साथ उसके सगे भाई ने भी रेप किया था।

घटना के संबंध में देवली थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में इसी वर्ष 18 जुलाई को पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज कराया था। हालां‎कि नाबालिग पीड़िता ने गर्भवती होने पर अपने माता-पिता को बताया कि उसके सगे भाई व फुफेरे भाई ने एक दिन उसे अकेला पाकर उससे रेप किया था, लेकिन वह शर्म के मारे इस बात को किसी को नहीं बता पाई थी। इस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ले‎किन बाद में उसने बच्चे को जन्म दिया तो उसकी जन्म के कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी। इसके बाद मामला पेचिदा हो गया। इस कारण डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने जांच के लिए पीड़िता, उसके शिशु और आरोपी दोनों भाइयों के रक्त के सेम्पल लेकर उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भिजवाया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ ‎कि इसमें पीड़िता, उसके फुफेरे भाई और शिशु का डीएनए मैच हुआ है।

‎फिलहाल थानाधिकारी शर्मा ने बताया ‎कि अब पीड़िता के पिता की ओर से पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराए गए प्रकरण में नाबालिग फुफेरे भाई को निरूद्ध किया जाकर उसे किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों में रिश्तों का शर्मसार करने के वाले कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में श्रीगंगानगर में एक नाबालिग से उसके दादा द्वारा रेप करने का मामला सामने आया था।

वहीं अलवर में नाना द्वारा नाबालिग नाती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसके अलावा हाल ही में राजस्थान पुलिस द्वारा रेप और छेड़छाड़ से जुड़े मामलों में कराए गए सर्वे में सामने आ चुका है कि अधिकांश मामलों में रिश्तेदार, परिजन, पड़ौसी और परिचित ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। वहीं सर्वे किए गए मामलों में 89 फीसदी ये ही लोग आरोपी पाए गए थे।

पढि़ए-शौच करने जा रही 15 वर्षीय नाबालिग का पीछा करते पहुंच गया युवक, जब लोगों ने सुनी चीख़ने की आवाजें तो…

Related News