छात्रा ने दोस्तों में बांटा 75 तोला सोना, पता चलते ही घर में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

img

केरल। केरल के तिरुवनंतपुरम की एक 10वीं की छात्रा ने सोशल मीड‍िया पर म‍िले अपने दोस्तों को 75 तोला सोना तोहफे में दे दिया। 24 कैरेट सोने के दाम के हिसाब से तोहफे में दिए गए इस गोल्ड की कीमत 37 लाख रुपये तक आंकी गई है।

gold

एक रिपोर्ट के अनुसार एक वर्ष पूर्व शिबीन नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। शिबिन की इस पोस्ट को देखकर 15 साल की स्कूली छात्रा ने उससे बात करनी शुरू की और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी। शिबीन की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए उसने एक हैरान कर देने वाला कदम उठा ल‍िया और घर में रखा सोना उसे दे दिया।

बताया जाता है के छात्रा के घर में एक ब‍िस्तर के नीचे गुप्त ड‍िब्बा रखा था ज‍िसमें 75 तोला गोल्ड रखा हआ था। छात्रा ने वह 75 तोला गोल्ड उठाकर अपने सोशल मीड‍िया फ्रेंड को दे द‍िया। इसके बाद मां की मदद से शिबीन ने सोना बेच दिया और घर का जीर्णोद्धार कराया बाकी शेष बचे 9.8 लाख रुपये घर में रख दिए।

इधर सोना गायब होने की खबर मिलते ही घर में हड़कंप मच गया और छात्रा की मां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद श‍िबीन और उसकी मां शाजिला को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों को रिमांड पर लिया गया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले शिबीन को सोना दिया था। पुलिस ने शिबीन के घर से करीब 10 लाख रुपये बरामद किए हैं।

लेकिन इस मामले में उस वक्त फिर नया मोड़ आ गया जब शिबीन ने पुलिस को बताया के उसे 75 तोला सोना नहीं मिला था बल्कि छात्रा ने उसे केवल 27 तोला सोना दिया था। छात्रा के बयान से पुलिस भी भ्रमित है। इसके बाद छात्रा ने पुलिस को बताया कि 75 तोला सोने में से 40 तोला पलक्कड़ जिले के एक अन्य युवक को दिया था जिससे उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई।

पलक्कड़ जिले के युवक ने सोना मिलते ही उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया लेकिन पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है। पुलिस ने कहा कि अधिक जानकारी तभी सामने आएगी जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

Related News