1 नवंबर से यहां बदल जाएगा बैंकों के खुलने और बंद होने का वक्त, जानिए क्या है नया टाइम टेबल

img

नई दिल्ली ॥ बैंक में अकाउंट रखने वालों के लिए अहम खब़र है क्योंकि 1 नवंबर से बैंकों के खुलने और बंद होने के वक्त में बदलाव होने जा रहा है। अब से बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक बंद हो जाएंगे। बता दें कि महा़राष्‍ट्र में सभी PSU बैंकों के लिए नई समय प्रणाली जारी कर दिया गया है। यहां रहने वालों को नए वक्त के मुताबिक ही बैंक का कामकाज करना होगा।

वित्त मंत्रालय ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों के वक्त़ में बदलाव किया है। इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर में एक समयसा़रिणी को फॉलो करने की सलाह दी है। बैंकों को टाइम टेबल के लिए 3 विकल्प दिए गए। बैंकों की नई समय प्रणाली का फैसला सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर लागू किया जाएगा।

पढि़एःअब Jio ने 189 रु वाले ऑफर से मचाया तहलका, 84 दिनों तक मिलेगा सब कुछ Free

आपको बता दें कि नई टाइम टेबल के अनुसार, रिहायशी इलाके के बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक कामकाज होगा। वहीं कुछ बैंक सुबह 09:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करेंगे। नया समय 1 नवंबर से लागू हो जाएगा।

इसके अलावा बैंकों में कमर्शि़यल वर्किग का वक्त सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक निश्चित किया गया है। वहीं, इसके अलावा कुछ इलाकों में कमर्शियल एक्टिविटी का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक भी है।

आपको बता दें कि अभी तक यहां पर बैंकों के खुलने का वक्त़ सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक था, लेकिन पैसों का लेनदेन केवल दोपहर के 5:30 बजे तक ही होता था, जिसके कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। 1 नवंबर से महारा़ष्ट्र स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी को नया टाइमटेबल फॉलो करने को बताया गया है।

Related News