टोटका पड़ा महंगा: इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए बुजुर्ग को गोबर से नहलाया, FIR दर्ज

img

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बारिश ने होने से परेशान लोगों ने इंद्रदेव से प्रार्थना के लिए इलाके के गोविंदपुर में आयोजित अखंड पाठ के बीच कुछ युवकों ने टोटका भी किया। हालांकि उनका ये टोटका उनके लिए ही भारी पड़ गया।

बताया जा रहा है कि सोमवार रात बारिश की चाहत में कुछ युवकों ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर गोबर-गंदगी का घोल बनाकर डाल दिया जिससे हंगामा मच गया है। बुजर्ग ने इसका विरोध किया जिससे विवाद बढ़ गया। इस मामले को लेकर बुजुर्ग ने मंगलवार को थाने तहरीर दी। इससे नाराज युवकों ने मंगलवार को देर शाम बुजुर्ग की पिटाई भी कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में बारिश न होने से परेशान गोविंदपुर गांव के लोग इसके लिए तरह-तरह के टोटके कर रहे हैं। इसी क्रम में इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए सोमवार की रात रामायण पाठ का आयोजन किया गया था। इसी दौरान किसी ने गांव के कुछ युवकों को बता दिया कि अगर गोबर और गंदगी का घोल बनाकर उससे किसी बुजुर्ग को नहला दिया जाए तो बारिश हो जाती है।

बस फिर क्या था युवकों ने गोबर का घोल बनाया और गांव के बुजुर्ग जगदीश पांडेय के ऊपर उड़ेल दिया। युवकों की इस हरकत से जगदीश ऊपर से लेकर नीचे तक गोबर से सराबोर हो गए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और थाना में मुकदमा दर्ज कराया। जगदीश का आरोप है कि गंदगी उनके आंख, नाक व मुंह में चली गई, जिससे काफी परेशानी हुई।

Related News