इस घर की खूबसूरत दीवारों में छिपा है रोंगटे खड़े कर देने वाला सच, सुनकर दहल जायेगा दिल

img

दुनिया में कई तरह के घर होते हैं। कई बार कुछ ऐसे घरों के बारे में सुनने को मिल जाता है जो बेहद डरावने किस्म के होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घर में बारे में बताएंगे जो इन सबसे थोड़ा अलग है। हालांकि ये घर देखने ने एकदम सामान्‍य है लेकिन इसकी दीवारों में एक ऐसा सच छिपा है जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। ये घर अमेरिका (US) के वर्जीनिया (Virginia) में स्थित है। इस घर की दीवारों को बनाने में जो पत्थर इस्‍तेमाल किये गए हैं वहीं इस घर को इतना खास बना रहे हैं।

home

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घर करीब 90 साल पुराना है। देखने में ये पुराने पत्‍थरों से बना दिखता है लेकिन ये पत्‍थर सामान्‍य नहीं है क्‍योंकि ये पत्‍थर कब्रिस्‍तान के हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये संगमरमर के पत्‍थर पहले सैनिकों की कब्रों में लगे हुए थे। काफी समय बाद यहां की सरकार ने इन पत्‍थरों का दोबारा उपयोग करने का निर्णय लिया और इन्‍हें फुटपाथ बनाने के इस्तेमाल में लाया गया। इसके साथ ही कब्रों के इन्‍हीं पत्‍थरों का प्रयोग कर वर्जीनिया का यह घर बनाया गया।

दरअसल, ये पत्थर अमेरिका में छिड़े सिविल वॉर के दौरान पीटसबर्ग को सीज करने के मारे गए सैनिकों की कब्रों को बनाने में इस्तेमाल किया गया था। इस दौरान कई बार युद्ध हुआ और उसमें 9 जून 1864 से लेकर 25 मार्च 1965 के बीच कई सैनिक मारे गए थे।आंकड़ों के मुताबिक इन युद्धों में संघ के करीब 42 हजार सैनिक मारे गए थे। बाद में इन सैनिकों की कब्रों के ढेर सारे मार्बल को रीसाइकल करके इस्‍तेमाल किया गया।

Related News