शाहरुख खान को केंद्रीय मंत्री ने दे डाली ऐसी सलाह, कहा- आर्यन खान को मंत्रालय से जुड़े…

img

मुंबई क्रूज ड्रग्‍स पार्टी केस फिलहाल शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को ज़मानत नहीं मिली है और बता दें कि लगातार उनकी जमानत याचिका ख़ारिज होते आ रहीं हैं, वहीँ नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो आरोप लगा रहा है कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग्स पेडलर से कनेक्शन हैं. आपको बता दें कि इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले…(Ramdas Athawale) ने आर्यन खान के संबंध में SRK(शाहरुख़) को सलाह दी है.

गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग्‍स पार्टी मामले में हर दिन नए मोड़ और नए बयान सामने आते जा रहे हैं, जिसके बाद ये केस सबकी नज़र में आ गया है. वहीँ अब केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता राज्‍यमंत्री रामदास अठावले ने शाहरुख खान को सुझाव दिया है कि वह अपने बेटे आर्यन खान को पुनर्वास केंद्र भेजें. अठावले का कहना है, ‘युवावस्‍था में ड्रग्‍स लेना अच्‍छी बात नहीं है…अभी आर्यन खान का पूरा भविष्‍य पड़ा है….मैं शाहरुख खान को सलाह देता हूं ..कि वह आर्यन खान को मंत्रालय से जुड़े हुए पुनर्वास केंद्र पर भेजें.’

केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता राज्‍यमंत्री रामदास अठावले ने आगे कहा, ‘आर्यन खान को जेल में रखने के बजाय…पुनर्वास केंद्र में करीब 1 से दो महीने रहना चाहिए….देश में ऐसे कई पुनर्वास केंद्र मौजूद हैं. एक या दो महीने में आर्यन खान का ड्रग्‍स का सेवन छूट सकता है.’ वहीँ इसके साथ ही केंद्रीयमंत्री ने NCB के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े की मामले को लेकर सरहाना की.

Related News