अमेरिकी सेना ने TikTok पर पूरी तरह से लगाया BAN, बताई ये वजह

img

नई दिल्ली॥ मशहूर चाइनीज वीडियो एप टिकटॉक को अमेरिकी आर्मी ने बैन कर दिया है। इसके बाद अब आर्मी सोल्जर्स इस एप को यूज नहीं कर पाएंगे। अमेरिकी आर्मी का मानना है कि ये चीनी वीडियो एप नैशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि टिकटॉक एक साइबर थ्रेट की तरह है। आर्मी का मानना है कि ये टिकटॉक एप अमेरिकन की जासूसी के लिए भी यूज किया जा सकता है। पिछले महीने अमेरिकी नेवी ने अपने मेंबर्स से टिकटॉक एप को सरकार द्वारा दिए गए डिवाइस से डिलीट करा दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, डिफेंस डिपार्टमेंट ने अपने कर्मचारियों को कहा है कि किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले सावधानी बरतें। गौरतलब है अमेरिका में टिकटॉक एप की जांच भी चल रही है। अक्टूबर में कुछ लीडर्स ने इस एप की सिक्योरिटी पर सवाल उठाए थे जिसके बाद ये जांच शुरू की गई है। जांच का मुख्य विषय ये है कि क्या ये चीनी एप यूजर का डेटा कलेक्ट कर रहा है या नहीं।

पढ़िए-अभी अभीः हिंदुस्तान के नागरिकता कानून से बांग्लादेश में बवाल, भारत की सीमा पर…

Related News