Cyber Crime की शिकार महिला पहुंची पुलिस के पास, बोली- हैकर्स तुड़वा रहा शादी, पूर्व सहयोगी पर जताया संदेह

img

मुंबई। मुंबई की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक लिया गया है और उसे वायरल किया जा रहा है। ये महिला एक बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है। पुलिस को दी एफआईआर में महिला ने कहा है कि किसी ने उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल हैक कर ली है और उसकी चैट को बदल दिया गया है। उसकी चैट को देखकर अब उसका मंगेतर उन दोनों की शादी को रद्द करने की धमकी दे रहा है।

CYBER CRIME

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर जोगेश्वरी पुलिस ने बीते 5 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने कहा है कि साल 2018 में कुछ लोगों ने उसके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके एक नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। इसकी भी शिकायत उसने पुलिस में दर्ज कराई थी और अकाउंट को ब्लॉक करा दिया था।

महिला ने पुलिस को बताया कि अब जनवरी 2022 में उसका फेसबुक प्रोफाइल हैक कर लिया गया इसके बाद इसी साल मार्च में उसका जीमेल अकाउंट हैक कर लिया गया। अब हैकर्स ने उसकी निजी चैट को एक्सेस किया और उसे जानने वाले लोगों को फॉरवर्ड कर दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि ये चैट उसके मंगेतर तक भी पहुंच गई जिससे उसकी शादी टूटने की कगार पर है।

महिला ने पुलिस ने सामने संदेह जताया है कि हैक के पीछे उसका एक पूर्व सहयोगी है। उसने पुलिस को बताया कि उसके उस सहकर्मी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था लेकिन उसने उसे ठुकरा दिया था जिसकी वजह से वह उसे परेशान कर रहा था। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वह साइबर पुलिस से तकनीकी मदद ले कर मामले की जांच कर रहे हैं।

Related News