इंतजार हुआ खत्म, सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित

img

कई दिनों से सीबीएसई के विद्यार्थियों में बोर्ड परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे कि आखिर वर्ष 2021 में कब आयोजित की जाएगी। गुरुवार शाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इन बोर्ड परीक्षाओं को कराने का एलान कर दिया।

Cbse board exam

कोरोना काल के बीच सीबीएसई के लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म हो चुका है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है। इसके अनुसार के अनुसार कक्षा 10वीं 12वी की 4 मई से 10 जून तक होंगी। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं।

ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए बच्‍चों को पढ़ाया जा रहा है। इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है । मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं। लेकिन शिक्षा मंत्री स्‍पष्‍ट कर दिया था क‍ि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी, आज ये तस्‍वीर पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो चुकी है।

Related News