खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आ जाएंगे UP Board हाईस्कूल व इंटर के Admit Card

img

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश के UP Board के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। जहां एक्जाम की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं का अब तैयारी का ज्यादा समय नहीं बचा है।

UP Board की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक स्कूलों को मिल जाएंगे। बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 जनवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक, परीक्षा केंद्रवार नामावली आदि उपलब्ध कराएगा। जो 31 जनवरी तक स्कूलों को भेजे जाएंगे।

छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र फरवरी के पहले सप्ताह में मिलेंगे। सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी डीआईओएस को निर्देशित किया है कि समय से स्कूलों को परीक्षा संबंधी दस्तावेज उपलब्ध करा दें। इंटर के प्रैक्टिकल भी रविवार से शुरू हो गए जो 13 जनवरी तक दो चरणों में होंगे। प्रैक्टिकल के लिए निर्धारित 30 नंबर में से 50 प्रतिशत (15 नंबर) आंतरिक और 50 फीसदी (15 अंक) बाह्य परीक्षक देंगे।

UP Board के हाईस्कूल आंतरिक मूल्यांकन, नैतिक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा और इंटर खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्रैक्टिकल स्कूल स्तर पर होते हैं। इसके अंक अपलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट 15 दिसंबर यानी रविवार को खोल दी गई।

यह  भी पढ़ें- सब फर्जी: 8 लाख लोगों को ठगा, वेबसाइट बनाकर निकाली वैकेंसी फिर कराया फर्जी इंटरव्यू

Related News