Petrol के दाम कम होने का रास्ता साफ, जानें सरकार उठाने जा रही कौन सा कदम

img

नई दिल्ली, 5 जुलाई। मोदी सरकार ने आज एक बड़ा कदम उठाया है। इससे जहां कंपनियों को फायदा होगा वहीं पेट्रोल के सस्ता होने का रास्ता भी साफ हो सकता है. सरकार ने आज पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने पर बड़ी छूट का ऐलान किया। इसके तहत जैसे ही पेट्रोलियम कंपनियां एथनॉल को एक स्तर तक मिलाना शुरू करेंगी, उन्हें टैक्स में छूट दी जाएगी। इससे कंपनियां तेजी से पेट्रोल और डीजल में एथेनॉल लाने पर ध्यान देंगी।

Petrol

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

12% एथेनॉल मिलाने के बाद उत्पाद शुल्क समाप्त

वित्त मंत्रालय ने आज एक अधिसूचना जारी की है कि अगर पेट्रोलियम कंपनियां 12 फीसदी और 15 फीसदी एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल बेचती हैं, तो उस पर उत्पाद शुल्क नहीं लगेगा। इससे पेट्रोलियम कंपनियों पर टैक्स का भारी बोझ कम होगा।

जानिए कैसे करें फायदा

सरकार ने कहा है कि अगर पेट्रोलियम कंपनियां 12 फीसदी या 15 फीसदी एथेनॉल मिलाना शुरू करेंगी तो उन्हें उत्पाद शुल्क में छूट मिलने लगेगी. यानी जैसे-जैसे पेट्रोलियम कंपनियों को एथेनॉल मिश्रण की इतनी मात्रा मिलेगी, उन्हें यह छूट मिलने लगेगी.

कैसे काम करेगा यह सिस्टम

बताया गया है कि जिस पेट्रोल में 12 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का स्तर कंपनियों को मिलेगा, उन्हें छूट मिलने लगेगी। इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है कि अगर पेट्रोलियम कंपनियों ने 1000 लीटर पेट्रोल बेचा जिसमें एथेनॉल का मिश्रण 12 प्रतिशत है। अगर ऐसा होता है तो कंपनियों को 120 लीटर पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क से राहत दी जाएगी। वहीं, शेष 880 लीटर पेट्रोल पर सामान्य दर से कर लगता रहेगा। सरकार के इस फैसले से पेट्रोलियम कंपनियां एथेनॉल के ब्लेंडिंग को तेजी से बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देंगी।

जानिए एथेनॉल मिश्रण के फायदे

फिलहाल पेट्रोल में 10 फीसदी तक एथेनॉल मिलाया जा रहा है। इससे जहां सरकार के लिए 41,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है, वहीं पर्यावरण को अलग से फायदा हुआ है. इसके अलावा इस 41000 करोड़ रुपये का एक बड़ा हिस्सा किसानों को मिला है. एक समय आएगा जब पेट्रोलियम कंपनियों पर आर्थिक बोझ कम होगा, पेट्रोल-डीजल के रेट कम होने लगेंगे।

Related News