जंगली हाथी ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर कुचला, वीडियो में देखें दिल दहला देने वाला हादसा

img

असम। कई बार जंगली जानवर जंगलों से निकल कर आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं और आम लोगों पर हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला असम में देखने को मिल रहा है। यहां एक जंगली हाथी ने एक शख्‍स पर हमला कर दिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर मौत के घाट उतार दिया।

wild elephant

मिली जानकारी में मुताबिक हाथी को पीछे आता देख उस शख्स ने भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया लेकिन हाथी ने उस पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। असम के धुबरी जनपद के तामारहट इलाके में स्थित एक गांव में 18 दिसंबर को एक जंगली हाथी ने 30 साल के एक पर उस पर हमला उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। एक वन अधिकारी ने बताया, ‘आदमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और हाथी को जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया गया।’

 

गौरतलब है कि देश भर में असम हाथियों की संख्या में दूसरे नंबर पर है। वन्यभूमि के लगातार खेतों में तब्दील होने की वजह से इंसानों और हाथियों के बीच अक्सर संघर्ष देखने को मिलता है। असम में फिलहाल लगभग 5700 हाथी हैं और वह इस सिलसिले में कर्नाटक के बाद दूसरे नंबर पर है। कर्नाटक में हाथियों की संख्या 6000 से अधिक है।

Related News