जिस महिला सब इंस्पेक्टर को कई दिनों से तलाश रही थी पुलिस, उसकी शादी का वीडियो हुआ वायरल

img

राजस्थान। कई आरोपों में लिप्त जिस बर्खास्त पुलिसकर्मी को राजस्थान पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही है अब उसकी शादी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस कर्मियों पर कई सवाल उठने लगे हैं।

rajsthan police

बताया जा रहा है कि जोधपुर संभाग के सिरोही जिले क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त की गयी सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। एक तरफ सिरोही पुलिस उन्हें अरेस्ट करने के लिए कई दिनों से उनकी तलाश कर रही है। वही दूसरी तरफ रविवार देर रात सीमा जाखड़ ने बड़े धूमधाम से शादी रचाई। सीमा की शादी में बड़ी संख्या में मेहमान शामिल हुए। इस दौरान खुद सीमा जाखड़ ने जमकर डांस भी कियालेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

क्या है मामला

बता दें कि शहर के किशोर बाग स्थित एक विवाह स्थल पर चल रहे कार्यक्रम में शनिवार की रात सीमा जाखड़ अपने परिवार वालों के साथ जमकर डांस करती नजर आई। उनके डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा था कि सिरोही पुलिस सीमा की तलाश में इस कार्यक्रम स्थल पर भी आई लेकिन सीमा जाखड़ नहीं मिली, जबकि वह बीते कुछ दिनों से उसी स्थल पर विवाह की सारी रस्में निभा रही थी।

दरअसल सीमा पर तस्करों को भगाने का आरोप है। बताया जाता है कि बरलूट थाने में जो एफआईआर सीमा जाखड़ ने अपने थाने में तस्करों के फरार होने की दर्ज की थी उसमें ही वह आरोपी है। जांच में भी साबित हो गया है कि सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ समेत चार पुलिसकर्मियों ने ही तस्कर के फरार होने में मदद की थी। इसके लिए करीब दस लाख रुपए की डील हुई थी।

Related News