नीलाम होने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा ‘हीरा’, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

img

ब्लैक डायमंड के नाम से फेमस विश्व के सबसे बड़े कटे हीरे की नीलामी जल्द ही होने वाली है। इस हीरे को हाल ही में दुबई में पब्लिक के सामने पेश किया गया था। इस हीरे की लोकप्रियता का आलम यह है कि इस नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। गिनीज बुक में इसे एक बार दुनिया में सबसे बड़े कटे हुए हीरे के रूप में नामित किया था। अब एक बार फिर ये हीरा दुनियाभर में सुर्ख़ियों में आ गया है।

Black Diamond

इस हीरे का नाम The Enigma है और यह 555.55 कैरेट का ब्लैक डायमंड है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार यह हीरा अभी दुबई में है। नीलामी के समय इसे लॉस एंजेलिस ले जाया जाएगा। इसके बाद इसी साल फरवरी महीने में लंदन में इसकी नीलामी होगी। ये जानकारी नीलाम करने वाली कंपनी Sotheby ने दी।

गौरतलब है कि इस हीरे को बीते बीस वर्षों से कभी भी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया गया था और ना ही इसे कभी बेचा गया है। यह काफी समय से एक संग्रह में रखा गया था। इस हीरे की खासियत बताते हुए नीलाम करने वाली कंपनी के अधिकारी सोफी स्टीवंस ने कहा कि इस दुर्लभ काले हीरे का निर्माण उस वक्त हुआ था जब कोई उल्कापिंड या क्षुद्रग्रह 2.6 अरब साल पहले पृथ्वी से टकराया था।

उम्मीद जताई जा रही है कि नीलामी में इस हीरे को 50 लाख ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 50.7 करोड़ रुपये की कीमत मिल सकती है। कंपनी इसके लिए क्रिप्टोकरेंसी में भी पेमेंट लेने पर विचार विमर्श कर रही है। बताया जा रहा है कि इस अद्भुत हीरे को खरीदने के लिए लगभग 160 बिटकॉइन्स की आवश्यकता होगी।

मालूम हो कि ये एक काला हीरा है, काले हीरे को Carbonado भी कहते हैं। ऐसे हीरे सिर्फ ब्राजील और सेंट्रल अफ्रीका में ही पाए जाते हैं। साल 2006 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे विश्व का सबसे बड़ा कटा हुआ हीरा घोषित किया था।

Related News