योग टीचर ने महिला से करवाया ऐसा आसन, टूट गई जांघ की हड्डी, डॉक्टर बोले…

img

बीते कुछ वर्षों में दुनियाभर में योग का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। लोग खुद को फिट रखने और अध्यात्म से जोड़ने जोड़ने के लिए योग का सहारा लेने लगे हैं। हाल ही में चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल यहां एक महिला का पैर योग करते समय अचानक टूट गया। यह सब उस वक्त हुआ जब महिला अपने योग टीचर के कहने पर ड्रैगन आसन कर रही थी। हालाँकि टीचर ने पहले खुद यह आसन करके बताया था लेकिन जैसे ही महिला ने इसे किया, उसकी जांघ की हड्डी ही टूट गई।

yoga

यह घटना चीन के अन्होई प्रांत की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम वांग है। यह महिला एक प्राइवेट योग टीचर के यहां योग सीखने जाती थी। ऐसे में एक दिन उसके योग टीचर ने उसे ड्रैगन आसन करने को कहा। महिला ने कहा कि मेरी टीचर मेरे थाई को काफी तेजी से पुश कर रही थी तभी मुझे तेज दर्द हुआ और मैं उसे हिला ही नहीं पा रही थी।

महिला ने बताया कि उस समय तो नहीं पता चल पाया कि क्या हुआ है पर जब दर्द बढ़ गया तो उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हड्डी में फ्रैक्चर है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का ऑपरेशन हुआ और वह महिला करीब 16 दिनों तक अस्पताल में रही। हालांकि अस्पताल का पूरा खर्च उस महिला की योग टीचर ने ही उठाया। उन्होंने करीब चार लाख रुपये इलाज पर खर्च किए।

Related News