फिर आतंकी हमले से दहली घाटी, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बम से किया गया हमला

img

नई दिल्ली॥ एक बार फिर जम्मू कश्मीर को दहलाने की गंदी साजिशें की गई है। जम्मू-कश्मीर के पुराने श्रीनगर के कवदारा क्षेत्र में शनिवार को बम से हमला हुआ है। इस हमले में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस हमले से आतंकियों के बुलंद हौसले अवश्य सामने आए हैं।

एक ओर आतंकी हमला तो दूसरी ओर श्रीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीनगर के एक हॉस्पिटल से लश्कर के तैयबा के एक आतंकवादी को शनिवार को अरेस्ट किया गया। एक पुलिस अफसर ने बताया कि J&K पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप’ ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हाजिन इलाके के निवासी निसार अहमद डार को शहर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल से अरेस्ट किया। उन्होंने बताया कि डार का संबंध लश्कर ए तैयबा संगठन से था।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जनपद में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को बारुदी सुरंग में हुए विस्फोट में एक लेफ्टिनेंट सहित चार सैनिक घायल हो गए थे। सेना के अधिकारियों ने बताया था कि विस्फोट नौशेरा सेक्टर के कलाल में नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में गश्त के दौरान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

पढ़िएःअब जम्मू कश्मीर में भी लागू हुआ मोदी सरकार का ये कानून, सुनते ही मुस्लिमों के…

 

Related News