फिर कोरोना की चपेट में आ रहा महाराष्ट्र? गृह मंत्री दिलीप पाटिल भी हुए संक्रमित

img

मुंबई। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ महाराष्ट्र एक बार फिर कोविड-19 की चपेट में आता दिख रहा है। अब यहां के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है। फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि गृहमंत्री दिलीप वालसे ऐसे समय में कोरोना संक्रमित हुए हैं जब राज्य में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ रही है।

Home Minister Dilip Patil Corona positive

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोविड-19 की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी हालत स्थिर है और मैं पूरी तरह से डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहा हूं। मैं अपने नागपुर और अमरावती दौरे के वक्त संपर्क में आए सभी लोगों से जांच करवाने की अपील करता हूं।

गौरतलब है कि बुरी तरह से कोरोना की मार झेलने वाले महाराष्ट्र में अब हालत थोड़े सुधरने लगे थे लेकिन गृहमंत्री के संक्रमित होने के बाद लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं। हालांकि यहां साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 1.45 फीसदी परआ गयी है लेकिन अभी भी सिंधुदुर्ग, पुणे, पालघर, सांगली, सोलापुर, नाशिक, सतारा और अहमदनगर जैसे कुछ जिले हैं जहां कोरोना संक्रमण दर सबसे अधिक है। राज्य में बुधवार को कोरोना के कुल 1 हजार 485 नए केस आए और 38 मरीजों ने दम तोड़ा।

Related News