फिर मंडराया वर्ल्ड वॉर का खतरा, इन दो मुल्कों के युद्ध में कूदेगा अमरीका!

img

एक बार फिर से वर्ल्ड वॉर का खतरा मंडराया है। दरअसल, दो राष्ट्रों के बीच हो चल रही जुबानी जंग में अब अमेरिका कूदने जा रहा है। यूएसए ने तो एक देश धमकी भी दे दी है कि अगर उसने कुछ भी किया तो परिणाम बहुत बुरे होंगे।

JEO BIDEN

जानकारी के मुताबिक यूक्रेन व रूस के मध्य बढ़ते विवाद ने युद्ध का रूप लेने की आशंका प्रबल हो गई है। इसी कड़ी में अमेरिका ने रूस को वार्निंग देते हुए कहा है कि यदि उसने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला किया तो परिणाम भयानक होंगे।

अमेरिका ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि हमले की स्थिति में उसके पास एक्शन लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रह जाएगा। अब अगर रूस और यूक्रेन में जंग होती है और अमेरिका उसमें कूदता है, तो दो मुल्कों की लड़ाई वर्ल्ड वॉर में भी बदल सकती है।

और क्या कहा अमेरिका ने

अमेरिकी प्रशासन ने बीते कल को कहा है कि अगर यूक्रेन के खिलाफ रूस किसी प्रकार की कार्रवाई करता है तो जो बाइडेन प्रशासन इसमें दखल देगा। अमेरिकी प्रशासन ने आगे कहा कि रूसे के प्रेसिडेंट ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे पड़ोसी देश पर आक्रमण कर सकें। इसलिए हम उन क्षेत्रों में पूरी तरह तैयार रहना चाहते हैं।

Related News