img

उत्तराखंड के रामनगर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। बता दें, मेरठ निवासी विजय सिंह बैरागी की तरफ से 14 नवंबर के दिन लगभग दिन के 01:00 बजे के आसपास हुई चोरी मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें उनकी दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों ने गल्ले का लॉक तोड़कर एक लाख से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया था।

जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की तरफ से क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी को मामले के जल्द खुलासे और बरामदगी के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए गए।

बता दें, जिसमें थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गई और जब गठित टीम की ओर से घटनास्थल के आसपास पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो गल्ले का लॉक तोड़ते हुए एक लड़की जिसने स्कार्फ से अपना मुंह ढका हुआ था। जो कि घटना के बाद हेलमेट पहने व्यक्ति के साथ बिना नंबर की टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर बैठकर जाते हुए दिखाई दी।

मामले में पड़ाव के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनीश अहमद की पुलिस टीम के साथ बन्नाखेड़ा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर और जसपुर क्षेत्र के करीब 70 कैमरों को खंगालने और काफी प्रयास के बाद आरोपियों को कल यानी 19 नवंबर को सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास खेडी मोड आईआरबी रोड बैलपड़ाव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही उनके कब्जे से चोरी के रुपए और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पेशेवर चोर है जो कि गैंग बनाकर चोरी करते थे। साथ ही बता दें दोनों आरोपी रिश्ते में पिता और बेटी हैं, जिनकी ओर से उधमसिंह नगर जिले के अलग अलग इलाकों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं अभी भी वे दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ही बैलपड़ाव की ओर आ रहे थे, पर इस बार वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

 

 

 

 

 

 

--Advertisement--