सोने के भाव में आई भारी गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड

img

शादी का दौर चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी सोने या सोने के आभूषण खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। इस व्यवसायी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ चांदी के भावों में तेजी आई। बीते कल को सोना 455 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा होकर 48705 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं बुधवार को आखिरी व्यवसायी दिन सोना 48 हजार 250 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

bracelets

वहीं बात चांदी की करें तो 646 रुपए प्रति किलो की बड़ी तेजी के साथ 64203 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले बुधवार को चांदी 63557 प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो लोगों के पास अभी भी सस्ता सोना-चांदी खरीदने का चांस है। क्योंकि भविष्य में सोने के साथ-साथ चांदी की प्राइस में और तेजी दर्ज की जा सकती है।

ऐसे सोना 7495 रुपए सस्ता मिल रहा है

आपको बता दें कि गोल्ड अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 7495 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोना ने अगस्त 2020 में अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15,777 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही थी. चांदी का सर्वकालिक उच्च स्तर 79980 रुपए प्रति किलोग्राम है।

Related News