पाकिस्तान में मचा हाहाकार, इमरान खान के उड़े होश, कुछ दिनों में हो सकता है॰॰॰

img

वर्तमान में पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहा है। यहां हालात बद से बदत्तर हो गए हैं। बढ़ती महंगाई को लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पूरी तरह नाकाम नजर आ रहे हैं। तो वहीं ऐसे में वहां से एक ताजी खबर आ रही जिसने पाकिस्तानियों के होश उड़ाकर रख दिया हैं।

Imran khan

जानकारी के मुताबिक, महंगाई से परेशान पूरे पाकिस्तान में ऐतिहासिक स्तर पर गैस संकट का संकेत है। इमरान सरकार की वजह से देश में गैस की कमी होने वाले है। कुछ ही दिनों का स्टॉक बचा हुआ है।

तो वहीं बीते महीने जारी किए गए टेंडर के उत्तर में पाकिस्तान, LNG ट्रेडिंग कंपनियों को आकर्षित करने में असफल रहा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान के ऊपर गैस की कमी का भारी संकट मंडरा रहा है और पूरे पाकिस्तान में आने वाले समय में अभूतपूर्व गैस संकट का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि इमरान खान के वर्तमान में होश उड़े हुए हैं।  पाक दिसंबर और जनवरी में 1.2BCFD (अरब क्यूबिक फीट रोजाना) एलएनजी का आयात नहीं कर पाएगा। इसके बजाय देश 300 MMCFD (प्रति दिन मिलियन क्यूबिक फीट) की कमी के साथ प्रति माह केवल 900 एमएमसीएफडी आयात कर पाएगा।

Related News