Income Tax Return File Last Date: फाइल करने के लिए बचे हैं मात्र इतने दिन, जल्दी करें नहीं तो देना पड़ जायेगा जुर्माना

img

अगर आप भी इनकम टैक्स दाखिल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल साल 2021 बीतने के साथ ही अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की समय सीमा (Income Tax Return File Last Date) भी बीत रही है। अब आपके पास आयकर भरने के लिए केवल 6 दिन का समय बचा है। आयकर रिटर्न दाखिल आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।  इस तारीख तक अगर आपने ये काम नहीं किया आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

Income Tax Return File Last Date - income tax

ये जानकारी आज क्रिसमस के मौके पर इनकम टैक्स विभाग ने भी ट्वीट कर आयकरदाताओं दी।  विभाग ने ट्वीट कर लिखा- ‘इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी संशोधित तारीख 31 दिसंबर ही है और इससे चूक जाने की स्थिति में आप फेस्टिव सीजन की खुशियों को मनाने से न रह जाएं।  आयकर विभाग ने अपना एक 10 सेकेंड का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है और अपील की है कि इस 31 दिसंबर को उत्सव मनाने के लिए अपने आर्थिक जीवन से जुड़ा ये जरूरी काम अवश्य कर लें। (Income Tax Return File Last Date)

25 लाख लोग वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे

सरकार द्वारा प्रवर्तित CSC एसपीवी (सामान्य सेवा केंद्र विशेष उद्देश्यीय कंपनी) ने कहा है कि उसे आशा है कि देश भर में उसके 75,000 से अधिक केंद्रों के जरिये लगभग 25 लाख लोग वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे। आयकर रिटर्न फ़ाइल करने की आखिरी समय सीमा 31 दिसंबर तक ही है।  इसके बाद आईटीआर भरने वालों को जुर्माना देना पड़ेगा।  विभाग ने कहा हैं कि करदाता इस तारीख तक नागरिक निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों पर जाकर अपने रिटर्न को मूल रूप से ई-फाइल कर सकते हैं। (Income Tax Return File Last Date)

 

नोबेल पुरस्कार विजेता डेसमंड के निधन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, LGBT के अधिकारों के लिए लड़ी थी लड़ाई

इस जगह झील में मिली दो दुर्लभ प्रजातियां, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की झील का भी दर्जा

निरस्त कृषि कानूनों की वापसी को लेकर कृषि मंत्री तोमर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वापस लाने की…

Related News