भाजपा में मचा कोहराम, यहां 5 विधायकों ने छोड़ा पार्टी का दामन; जानें कारण

img

मई 2021 में बंगाल इलेक्शन में करारी शिकस्त के उपरांत से भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यहां कई दिग्गज नेता बीजेपी का साथ छोड़ टीएमसी में चले गए हैं। इसी के चलते पांच और विधायकों ने पार्टी के आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप को छोड़ दिया है।

BJP- Maharashtra MLC Elections

इन नेताओं की नाराज़गी के कारण उनके समुदाय के नेताओं को महत्व न देना बताया जा रहा है। दरअसल 25 दिसंबर को जिला स्तर पर कई फेरबदल किए गए मगर एमएलए इससे खुश नहीं है।

पार्टी के आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ने वाले बीजेपी एमएलए हैं- असीम सरकार (नादिया में हरिंघाटा एमएलए), अंबिका रॉय (नादिया में कल्याणी एमएलए), सुब्रत ठाकुर (उत्तर 24-परगना में गायघाट एमएलए), मुकुट मणि अधिकारी (राणाघाट दक्षिण नदिया में विधायक) और अशोक कीर्तनिया (उत्तर 24-परगना जिले में बनगांव उत्तर एमएलए)।

क्यों खफा हैं एमएलए

बताया जा रहा है कि ज्यादातर एमएलए मटुआ समुदाय के हैं और ऐसी अटकलें हैं कि उन्होंने पार्टी के आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप को छोड़ दिया है. दरअसल उनकी जाति के नेताओं को फेरबदल लिस्ट में जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारी विभागों और संयोजक की लिस्ट में अहमियत नहीं दी गई।

 

Related News