मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक में मचेगी तबाही, उत्तर भारत पर आई ये बड़ी आफत

img

नॉर्थ इंडिया में अचानक से मौसम बदल रहा है। अभी तक तेज आंधी-तूफान के साथ वर्षा होने की संभावना नजर रही है। दरअसल मौसम विशेषज्ञों का कहना है बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का दबाव बन रहा है।

people

जानकारी के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान का नाम जवाद है और इसका प्रभाव उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, यूपी, महाराष्ट्र पर पड़ेगा, जबकि दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब भी प्रभावित हो सकते हैं। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि इस तूफान की वजह से अचानक बहुत तेज वर्षा एवं आंधी चलने की आशंका है। प्राप्त सूचना के मुताबिक इस तूफ़ान की तीव्रता बहुत ज्यादा होगी और इससे पेड़ और जर्जर मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी है।

आप सभी जानते ही होंगे कि नॉर्थ इंडिया सहित देश के ज्यादातर इलाकों से मानसून का समापन हो रहा है, किंतु कुछ प्रदेशों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। हाल ही में भारतीय मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है 11 और 12 अक्तूबर को शानदार वर्षा होने के आसार हैं।

Related News