चीन के लिए बुरी खबर: तड़प-तड़प कर मर रहे चीनी फौजी, वजह है चौंकाने वाली

img

नई दिल्ली॥ भारत से जारी तनाव के मध्य चीन के लिए एक बुरी खबर प्रकाश में आई है। पूर्वी लद्दाख में भीषण ठण्ड अभी शुरू नहीं हुई है और चीनी आर्मी को झटके लगने लगे हैं। ठण्ड से कई चीनी सौनिकों की मारे जाने की खबर सामने आई है।

China Army

पैंगोग वैली के उत्‍तरी किनारे पर चीनी आर्मी PLA को जनहानि का नुकसान उठाना पड़ा है। बीते सप्ताह एक चीनी फौजी को निकाले जाते देखा गया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में रात में अभी से ही ठण्ड जमा देने वाली होती जा रही है। चीनी फौजी ठण्ड को झेल नहीं पा रहे हैं और हताहतों की तादाद बढ़ती जा रही है।

पैंगोग वैली से सटी पंद्रह हजार से 16 हजार फुट ऊंची चोटियों पर 3500 से ज्यादा चीनी फौजी तैनात हैं। इससे पहले चीन ने दावा किया था कि उसने ठण्ड से लड़ने के लिए अत्‍याधुनिक बैरक बनाए हैं जिसमें हमेशा तापमान गर्म रहेगा। साथ ही चीनी फौजी इसमें नहा भी सकेंगे। चीन की मीडिया ने भी दावा किया था कि पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी ने पहली बार अपने लद्दाख से सटे तिब्‍बत के नागरी इलाके में भारी तोपें तैनात की हैं। इसके अलावा तोपों को छिपाने के लिए कई बैरक बनाए गए हैं।

 

Related News