पेट्रोल-डीजल की कीमत पर नहीं लग रही लगाम, लगातार चौथे दिन महंगा तेल

img

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद लोगों पर इसका असर दिखने लगा है…आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर बने रहने के बीच..घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाताार चौथे दिन उबाल जारी रहा।

petrol pump

आपको बता दें कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में..शनिवार को लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की..जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर..डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि वहीँ इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर.,.मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 117.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.13 रुपये प्रति लीटर..पटना में पेट्रोल 112.76 रुपये और डीजल 104.35 रुपये प्रति लीटर..बेंगलुरू में पेट्रोल 112.79 रुपये और डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

Related News