यहां कोरोना से मचा हड़कंप, एक दिन में इतने नए केस आए सामने

img

गुरुग्राम, 13 सितम्बर, यूपी किरण रविवार को जिले में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया। कोरोना का कहर अब एक बार फिर से बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को जिले में कोरोना के 339 नए केस आए और 2 लोगों की मौत हो गई। अब तक 147 की मौत कोरोना से हो चुकी है। अब तक जिले में कोरोना के 15249 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 209980 लोगों को सर्विलांस पर लिया गया है।

इनमें से 170184 ने अपना सर्विलांस पीरियड पूरा कर लिया है। वहीं 39796 लोग अभी भी सर्विलांस पर हैं। अब तक 203146 लोगों के सैम्पल लेकर जांच को भेजे गए हैं, जिनमें से 184584 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 15249 की रिपोर्ट पॉजिटिव। इनमें से 12870 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 2232 हो गए हैं। रविवार को 339 नए केस आए और 273 ठीक भी हुए। जोन-1 में 59, जोन-2 में 67, जोन-3 में 88, जोन-4 में 70, पटौदी खंड में 27, फर्रूखनगर में 6, सोहना खंड में 22 केस आए हैं।

Related News