सपा और RLD में हो गया गठबंधन, सीट बंटवारे पर भी बन गई बात, जल्द आएगी उम्मदीवारों की पहली लिस्ट
- 18 Views
- Nisha Shukla
- January 11, 2022
- main slide उत्तरप्रदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच सीटों का बंटवारा होने के साथ ही गठबंधन पर भी मुहर लग गई। बीती रात सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रतिनिधि और जयंत चौधरी के बीच इस मुद्दे को लेकर लंबी बात हुई थी। इस दौरान अखिलेश भी कॉन्फ्रेंस कॉल से जुड़े हुए थे। आखिर में यह बात भी निकलकर सामने आई है कि सपा के छह नेता आरएलडी के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा था कि अगले 2-3 दिन में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा था उनकी पार्टी सपा के साथ सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही जल्द ही सीट बंटवारे का भी औपचारिक ऐलान कर दिया जायेगा।
बताते चलें कि पिछले साल चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद जयंत चौधरी के सामने अपनी पार्टी के खोते जनाधार को बचाने की चुनौती है। ऐसे में किसान आंदोलन ने जयंत को वो मौका भी दिया। जंयत चौधरी बीते एक साल से जिस तरह आंदोलनकारियों के साथ खड़े रहे उससे भी उन्हें काफी फायदा मिला।
अब जयंत को लगता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट-सिख और मुस्लिमों की लामबंदी आरएलडी फिर से अपनी खोई ताकत पाने का मौका देगी।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते