एक फरवरी से देशभर में लागू इस नियम में होगा बदलाव, जानें वरना हो सकता है नुकसान

img

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरुरू खबर है। बैंक ने अपने कुछ बड़े रुल्स में बदलाव किया है। दरअसल, बैंक आने वाले फरवरी की एक तारीख से नया नियम लागू करने जा रहा है। यदि आप बैंक के इस नए नियम के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको काम करने में अड़चन हो सकती है।

money approved

ज्ञात करा दें कि एक फरवरी से बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियम बदल जाएंगे. वह चेक वापस भी किया जा सकता है। हालांकि, ये रुल 10 लाख या उससे ज्यादा की राशि के चेक पर लागू होंगे।

बैंक ने अपने कस्टमर से की अपील

बैंक ने अपने कस्टमर्स से अपील की है कि आप सीटीएस क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे की सेवा का फायदा लें. बैंक ने यह नियम चैक में होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए किया है. बैंक ने कहा है कि कई तरह के माध्यमों से विवरणों की पुन: पुष्टि कर स्वयं को धोखाधड़ी से बचाएं।

जानें पॉजिटिव पे के बारे में

आपको बता दें कि पॉजिटिव पे सिस्टम चेक ट्रंकेशन सिस्टम के अंतर्गत चेक की क्लियरिंग में धोखाधड़ी से सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए है।

Related News