अगले दो दिनों तक रहेगा तूफान गुलाब का प्रकोप, इन प्रदेशों में भंयकर वर्षा की चेतावनी

img

मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। दरअसल, चक्रवात तूफान गुलाब कमजोर होकर साउथ छत्तीसगढ़ और उससे सटे क्षेत्र में गहरे दबाव का क्षेत्र बन गया है। डीप डिप्रेशन पश्चिमी दिशा में आगे की तरफ आएगा और महाराष्ट्र के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।

Weather Update For Today

इस तूफान के चलते भारत के कई प्रदेशों में आगामी तीन चार दिन तूफानी वर्षा की आशंका है। मौसम एक्सपर्ट की मानें तो महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भयंकर वर्षा हो सकती है। रेस्कुय टीमें भी पूरी तरह से तैयार हैं ताकि हालात बिगड़ने पर लोगों की मदद की जा सकें।

इन राज्यों में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश

ताजा रिपोर्ट के अनुसार आगामी दो घंटे के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलीगंज, कासगंज, सिकंदर राव , हरियाणा के होडल, गुरुग्राम, तिजारा, रेवाड़ी, औरंगाबाद व राजस्थान के अलवर, डीग, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, बयाना के भिन्न भिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ वर्षा होगी।

Related News